15 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
Two youth arrested with 15 cases of illicit liquor
खरड़ गांव घडूआं: नेशनल हाईवे पर रेगुलर नाके के दौरान पुलिस ने दो युवकों को 15 पेटी शराब के साथ काबू किया, घडूआं थाना प्रभारी ने बताया की ये दोनों युवक एक सिल्वर एक्सेंट कार मे सवार चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे थे, शक के आधार पर जब इनकी गाडी रुकवा तलाशी ली गयी तो पाया, की ये दोनों चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर शराब खरीद, लुधिआना मे इसे महंगे रेट पर बेचने के लिए ले जा रहे थे, पुलिस ने दोनों अपराधियों पर एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज़ कर इन्हे माननीय अदालत मे पेश किया, जाहा से इन्हे जांच पड़ताल के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।