Articles

जेजेपी कानूनी प्रकोष्ठ में सभी 22 जिलों की कार्यकारिणी घोषित

चंडीगढ़, 4 नवंबर। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए जिला स्तर पर 170 पदाधिकारियों की नियुक्तियां की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट बलवान सुहाग, जिला संयोजकों व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद कानूनी सेल में बचे आठ जिलों पलवल, नूंह, रोहतक, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, सोनीपत और महेंद्रगढ़ की जिला कार्यकारिणियों की सूची जारी की। इसी के साथ जेजेपी ने कानूनी सेल के सभी 22 जिलों की जिला कार्यकारिणी घोषित कर दी है।

पलवल जिले में कानूनी सेल की जिला कार्यकारिणी में राजेश रावत और सुरजन सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भरत राम, प्रवीन शर्मा, कृष्ण कुमार कुंडू को उपाध्यक्ष बनाया है। फुलवास को महासचिव, अमित कुमार, सुरेंद्र सिंह, विजयपाल, राकेश कुमार को सचिव, सुनील कुमार को सहसचिव, टेकचंद देशवाल को कोषाध्यक्ष, अजय को मीडिया कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वहीं मुकेश कुमार, बृज मोहन, कुलदीप सिंह, सुमन, सरोई दूहन कार्यकारिणी सदस्य होंगे।

जिला नूंह की कार्यकारिणी में में योगेश कुमार को उपाध्यक्ष, तिकम सिंह को महासचिव, लक्ष्मी चंद को सचिव, हेमत कुमार को सहसचिव और अरुण यादव को कोषाध्यक्ष बनाया हैं। वहीं कैलाश चंद, रामनारायण और मनोज कुमार कार्यकारिणी सदस्य होंगे।

रोहतक में कानूनी सेल की जिला कार्यकारिणी में दीपक धनखड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विश्वाजीत सिवाच, प्रमोद राठी, राम भतेरी को उपाध्यक्ष बनाया है। महासचिव के पद पर बबीता, नितिन, विनीत दहिया, जोगेंद्र तथा कोषाध्यक्ष के पद पर रमन नेहरा को नियुक्त किया हैं। वहीं जसबीर, नवीन कुमार, देवेंद्र सिंह, मोहित खत्री, नीशा, अंकित खत्री, राकेश बुधवार, अभिषेक गुलिया, नीरज खत्री, मनीष कुमार, सुमन कटारिया, दीपक अहलावत, आशिष डागर, हितेश कौशिक, रोहित ढाका, सुमित हुड्डा, सुनील गुलिया, सुमीत ढांडा, पुशकल नेहरा, सुभम कुंडू और विश्वजीत कार्यकारिणी सदस्य होंगे।

कानूनी प्रकोष्ठ में फरीदाबाद जिले में सूरज पंडित को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित नरवत, अनु शुकला, राजेश डागर, गिरराज रावत, मानव वर्मा को उपाध्यक्ष, रविंद्र अहलावत को प्रधान महासचिव बनाया है। महासचिव के पद पर उद्यम कलेर, संजय वशिष्ठ, मंजूर अली, जुगल डागर, विकास तेवतिया तथा सचिव के पद पर विकास कोहली, पंकज जैन, सोनू मुदगल, अश्विनी नागर, प्रीतम यादव, मनोज मोर को नियुक्त किया है। विकास अडाना को मीडिया कोऑर्डिनेटर और अक्षय कौशिक को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिला गुरुग्राम की कानूनी सेल की कार्यकारिणी में देवेंद्र रावत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीरज गंडास, राज किशोर मेवाती, सतीश तंवर, सत्यनारायण यादव, राज किशोर मेवाती को उपाध्यक्ष बनाया हैं। दिशांत बैरवाल, राजबीर गंडास को महासचिव, प्रवीण भड़ाना को संगठन सचिव, महेश सहरावत, नवीन तंवर, मनीष जांघू, प्रवीण यादव को सचिव, अनूप सिंह अड़ाना को सहसचिव, योगेश कुमार यादव को कोषाध्यक्ष और प्रींस जांगड़ा को मीडिया कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं दिक्षांत कटारिया, बिजेंद्र, अजीत, नरेश, बृजेश, अशोक कुमार, राज कुमार, मोहित, इंद्रजीत सिंह, मुकेश यादव, उत्तम, वीर सिंह भाट्टी, सहदेव बेनीवाल, प्रवीण सैनी, राहुल सहरावत, एडवोकेट संदीप, नीतू मेहचाना, एडवोकेट उर्मिला, मोहित सिंह, रोशन भड़ाना, अंकित कुमार, सजय शर्मा, वैभव दलाल, गीतिका धीमान और जकोम खान कार्यकारिणी सदस्य होंगे।

रेवाड़ी जिले में आनंद कुमार मालपुरा, जय भगवान यादव, प्रेम प्रकाश यादव, मनोज, नीतेश कुमार, ललित कुमार, ललित नैनसुखापुरा, लक्ष्मण चाहर, अर्जुन सिंह यादव और वेद प्रकाश को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया हैं। उपाध्यक्ष के पद पर अभिषेक भारद्वाज, विपिन राजौरा, कैलाश, यशपाल सैनी और मनजीत कुमार, महासचिव के पद पर सुनील कुमार, हुकुम सिंह, नरेंद्र सिंह और भगवान यादव तथा सहसचिव के पद पर राज सांगवान को नियुक्त किया हैं। वहीं सुधीर कुमार, सत्येंद्र, ज्योति, प्रदीप कुमार यादव, प्रेम प्रकाश, अक्षय यादव और राजबीर यादव कार्यकारिणी सदस्य होंगे।

जिला सोनीपत में नितिन हुड्डा, जयदीप कादियान, रमन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश डागर, सुधीर धनखड़ को उपाध्यक्ष बनाया हैं। महासचिव के पद पर अजय राठी, नरेंद्र खत्री, अरविंद ढांडा, सुमित दहिया, अमित दहिया को नियुक्त किया है। शक्तिजीत, जयप्रकाश मलिक, आनंद अंतिल, अक्षय त्यागी को सचिव और हरदीप धुन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

इनके अलावा महेंद्रगढ़ जिले की कानूनी प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी में हितेश यादव, अशोक यादव और महावीर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा पवन यादव, रंधावा सिंह यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। महासचिव के पद पर विवेक सोनी, सचिव के पद पर रणदीप, कोषाध्यक्ष के पद पर राहुल यादव तथा मीडिया कोऑर्डिनेटर के पद पर सुभम यादव होंगे। वहीं लोकेश और मनीष यादव कार्यकारिणी सदस्य सदस्य होंगे।

newsonline

Recent Posts

Dorsett – Your Rewards Announces Partnership with Cathay

Hong Kong, SARDorsett Hospitality International is pleased to announce a new partnership between its hotel…

13 hours ago

Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education Results Now Accessible on Target Publications Website

As the Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education is all set to…

15 hours ago

Venture Capital Fund Caret Capital Launches Accelerator Program

Caret Capital announced the launch of Caret360 Accelerator - a 100-day Outcome-Focused program for Early-Stage…

15 hours ago

Revolutionizing Gaming: Ant Cloud Launches Hybrid Cloud Gaming and Cloud PC Service in India

Ant Cloud, a revolutionary cloud gaming and PC service, launched today in India. This allows…

16 hours ago

Pluugin E-commerce expands operations, opens India office

Pluugin E-commerce, having established a robust presence in global markets like Southeast Asia (SEA), SAARC…

16 hours ago

Timezone India Wins “Most Admired Retailer of the Year” at Images Retail Awards 2024

Timezone Indiais thrilled to announce its recent recognition as "Most Admired Retailer of the Year"…

16 hours ago