6000 पेंशन, कर्मचारियों को ओपीएस, 2 लाख पक्की नौकरी, 100 गज के प्लॉट व 500रु में सिलेंडर देगी कांग्रेस- हुड्डा
जरुरतमंद मरीजों का मुफ्त इलाज करवाएगी कांग्रेस, मिलेगा 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज- हुड्डा
अगले 3 महीने घर ना बैठें नेता-कार्यकर्ता, घर-घर तक पहुंचाएं कांग्रेस की घोषणाएं व नीतियां- चौ. उदयभान
शाह ने किया हरियाणा को 259 लाख करोड़ रुपये देने का हवा-हवाई दावा, देश का कुल बजट ही 48 लाख करोड़- चौ. उदयभान
अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाए, बीजेपी ने सारी पुलिस को लगाया किसानों के पीछे- चौ. उदयभान
सिरसा, 26 जुलाईः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि 10 साल से सत्ता में बैठी बीजेपी के पास गिनवाने लायक एक भी काम नहीं है। इसलिए अपने कामों का हिसाब देने की बजाए बीजेपी के मुख्यंमत्री अपनी रैलियों में कांग्रेस के काम गिनवा रहे हैं। जब लोगों ने इस झूठ को पकड़ लिया तो अब सरकार अधिकारियों पर कार्रवाई कर अपनी खीज निकाल रही है। जबकि सच्चाई ये है कि पूरे कार्यकाल में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के दौरान मंजूर हुई और निर्माणाधीन योजनाओं का फीता काटने के अलावा कोई काम नहीं किया। इसीलिए आज तक बीजेपी ने ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ चार्जशीट में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज सिरसा में हुए धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं का यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। हुड्डा और उदयभान ने लोकसभा चुनाव में कुमारी सैलजा को बड़े अंतर से जितवाने के लिए सिरसा की जनता का आभार जताया और पूरी ताकत के साथ पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं की जमकर सराहना की।
इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि 10 साल में भाजपा ने जनता को भय, भ्रष्टाचार, अपराध, नशा, बेरोजगारी और महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता को बीजेपी से 750 किसानों की शहादत, पहलवान बेटियों पर हुए अत्याचार, किसान-कर्मचारी-सरपंच-सफाईकर्मी समेत हर वर्ग पर हुए लाठीचार्ज, युवाओं के साथ हुए भर्ती घोटालों, महिला व दलितों से हुई वारदातों, व्यापारी को मिली फिरौती की धमकियों और गरीब मजदूरों पर पड़ी महंगाई व मंदी की मार का बदला लेना है। लोकसभा के नतीजों से भी स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश से बीजेपी की विदाई तय है और कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इसलिए पार्टी अभी से प्रदेश की जनता के बीच अपनी योजनाओं का रोडमैप लेकर पहुंच रही है।
हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया करवाया जाएगा। जरूरतमंद मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी खुद कांग्रेस सरकार उठाएगी। साथ ही पार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक बुजुर्ग को ₹6000 पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। महंगाई से लोगों को राहत देने के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर व 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। बीजेपी द्वारा फैलाई गई भयंकर बेरोजगारी पर काबू पाने के लिए सरकारी विभागों में खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्यता अनुसार मेरिट के आधार पर पक्की भर्तियां की जाएंगी।
अपने संबोधन में चौधरी उदयभान ने सम्मेलन में मौजूद कांग्रेसजनों से आह्वान करते हुए कहा कि अगले 3 महीने किसी को भी घर नहीं बैठना है। अगर जनहित करने वाली एक मजबूत सरकार बनानी है तो हर दिन जनता के बीच रहना होगा। उनके मुद्दों और समस्याओं को नजदीक से समझना होगा और उन्हें कांग्रेस की नीतियों के बारे में बताना होगा। तभी सरकार बनने पर कांग्रेस लोगों की समस्याओं का समाधान कर पाएगी।
चौधरी उदयभान ने कहा कि बीजेपी बिना सिर-पैर की बयानबाजी करके जनता को बरगलाना चाहती है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने महेंद्रगढ़ में आकर दावा किया कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को विकास के लिए 259 लाख करोड़ रूपये दिए हैं। जबकि पूरे देश का कुल बजट 48 लाख करोड़ है। ऐसे में बीजेपी ने हरियाणा को 259 लाख करोड़ रुपये कहां दे दिए? अगर दिए तो इतना रुपया आखिर कहां गया? 48 साल में प्रदेश पर जो 70 हजार करोड़ का कर्ज था, वो बीजेपी के 10 साल में बढ़कर साढ़े 4 लाख करोड़ कैसे हो गया?
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान अथक मेहनत से प्रदेश में शानदार शिक्षा व स्वास्थ्य तंत्र तैयार किया गया था। इतना ही नहीं सुदृढ़ कानून व्यवस्था के चलते प्रदेश में निवेश का जबरदस्त माहौल बना था। लेकिन बीजेपी ने तमाम व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाकर रख दी। दुनिया में देश का परचम लहराने वाले युवाओं को बीजेपी ने नशे और बेरोजगारी की दलदल में धकेल दिया है। भर्तियां करने की बजाए सरकार पेपर लीक में जुटी हुई हैं। इस सरकार में अबतक 30 से ज्यादा पेपर लीक व भर्ती घोटाले हो चुके हैं।
चौधरी उदयभान ने कहा कि कानून व्यवस्था की खराब स्थिति के चलते प्रदेश में रोज 3-4 मर्जर और रोज 4-5 रेप की वारदातें होती हैं। व्यापारियों से लगातर फिरौतियां मांगी जा रही हैं। अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाए, सरकार ने सारी पुलिस को किसानों के पीछे लगा दिया है। किसान को पंजाब बॉर्डर पर दीवार खड़ी करके रोका जा रहा है। अगर वो दिल्ली की तरफ जाते हैं तो उनपर लाठी व गोलियां बरसाई जाती हैं और ड्रोन से हमले करवाए जाते हैं। किसानों के घावों पर नमक छिड़कते हुए बीजेपी ने ऐसे पुलिस अधिकारों को सम्मानित करने का फैसला लिया है, जिन्होंने किसानों पर अत्याचार के आदेश दिए। इसलिए बीजेपी की इन तमाम कारगुजारियों का बदला, जनता चुनाव में वोट की चोट से लेगी।
The E-Gaming Federation (EGF), India's foremost skill-gaming industry body, hosted the second episode of its…
Lotus Makhana set a new benchmark in the snacking industry with an extravagant product launch…
Malabar Gold & Diamonds, the 6th largest jewellery retailer globally with over 375 showrooms across…
Supertails, India's leading tech-enabled pet care brand, has taken a significant step forward in its…
In a world where anxiety stirs up more chaos by the day, where we are…
For a long time, changing consumer preferences have driven the Indian luxury real estate market.…