Breaking

संकल्प यात्रा से गांव में मिल रहा है लोगों को लाभ – विधायक ईश्वर सिंह

विकसित भारत संकल्प यात्रा से गांव-गांव मिल रहा है लोगों को योजनाओं का लाभ – विधायक ईश्वर सिंह |

विधायक ईश्वर सिंह ने की गांव भूसला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में हुए शामिल –विभागों द्वारा आमजन को दी जाने वाली सेवाओं के दृष्टिगत लगाई स्टॉलों का किया निरीक्षण |

मौके पर लाभार्थियों कोे वितरित किए गैस सिलैंडर व राहत राशि |

 

विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम से गांव-गांव आमजन को जहां योजनाओं का लाभ मिल रहा है, वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। ग्रामीण आंचल में ज्ञान के अभाव में कई व्यक्ति कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते। इस कार्यक्रम से उन्हें पूरी जानकारी मिलेगी, जिससे वे संबंधित योजना का लाभ ले सकेंगे।

विधायक ईश्वर सिंह गांव भूसला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यकम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को दी जाने वाली सेवाओं के दृष्टिगत लगाई स्टॉलों का निरीक्षण किया और मौके पर ही लाभार्थियों को गैस सिलैंडर व राहत राशि के चैक वितरित किए। इसके साथ-साथ स्कूली बच्चों को भी सम्मानित किया गया। विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिससे गरीब व्यक्ति समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं।

योजनाओं की जानकारी मिलने से संबंधित लाभार्थियों को बहुत लाभ होगा। इसी उद्धेश्य को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि ऑनलाईन व्यवस्था से उन्हें घर बैठे ही लाभ मिल रहा है।

यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इस यात्रा के दौरान गरीब वर्गों के लोगों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, मध्यम वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार की स्कीम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है, ताकि उनके स्कीमों के प्रति जागरूकता पैदा हो और वे इनका लाभ उठा सकें। यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही विभागों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है।

विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि गांव भूसला के स्कूल में करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की गई है। इसके साथ-साथ गांव में खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। गांव के अनेकों विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की गई है। गुहला हलके में करोड़ों रुपये से विकास कार्य निरंतर जारी हैं। सभी परियोजनाएं पूरी होने के बाद इस क्षेत्र की सूरत बदल जाएगी। सरकार द्वारा इस क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि निरंतर स्वीकृत की जा रही है। आमजन के जो भी कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा करवाया जा रहा है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने गांव भूसला में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर तरक्की कर रहा है। वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर कार्यरत हैं। प्रत्येक वर्ग विशेषकर गरीब लोगों के लिए ऐसी अनेकों योजनाएं चलाई गई है, जिसका लाभ वंचित लोगों को मिलना शुरू हुआ है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जिला के सभी गांव व शहरी क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

कार्येकर्म में लाभार्थी महिलाओं संतोष , रीना , सुदेश और उषा रानी ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ उठाकर वह आत्मनिर्भर हो गई है। विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर वह बहुत खुश है। लाभार्थी महिलाओं ने कहा कि वह समूह बनाकर कर जंहा प्रधानमत्री की लाभकारी योजना का लाभ उठा रही है वही वह अच्छी आमदनी कमाकर आत्मनिर्भर भी हो रही है , उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा चलाई अनेको कल्याणकारी योजनाओं का आम जन को काफी लाभ पहुंच रहा है।

 

For More Information Stay Updated With : newsonline.media

 

newsonline

Recent Posts

Kasturba Medical College, Mangalore Celebrates 70th Anniversary with Grand College Day and Awards Ceremony

Kasturba Medical College (KMC), Mangalore, a constituent unit of Manipal Academy of Higher Education (MAHE),…

2 hours ago

magicpin launches “Abki baar 40% paar” campaign for Election 2024

Introduces "Abki baar 40% paar" to offer upto 40% discount on 1,000+ offline food restaurants,…

2 hours ago

NP Singh Announces Search for Successor; Will Continue as MD & CEO of Sony Pictures Networks India Until Successor is Appointed

Sony Pictures Networks India (SPNI) has initiated a structured succession planning process for NP Singh,…

20 hours ago

Bengaluru’s APIC – Alternative Proteins Innovation Center and GFI India Unite to Transform India’s Smart Protein Landscape

The Alternative Proteins Innovation Center (APIC), an integrated facility focused on alternative protein ingredient and…

21 hours ago

Recognizing Excellence: Chitkara University Bestows Honorary Doctorate on Dr. Arvind Lal for Healthcare Innovation

In a momentous convocation ceremony held at its Punjab campus, Chitkara University conferred the prestigious…

21 hours ago