Haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आदि बद्री धार्मिक स्थल को पर्यटन के रूप में भी विकसित करने के लिए श्राईन बोर्ड व्यापक स्तर पर योजना बनाकर कार्य करे

चंडीगढ़ 12 नवम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आदि बद्री धार्मिक स्थल को पर्यटन के रूप में भी विकसित करने के लिए श्राईन बोर्ड व्यापक स्तर पर योजना बनाकर कार्य करे । इसके अलावा आवागमन के लिए जगाधरी से आदि बद्री तक स्थाई बस सेवा शुरु की जाए।

मुख्यमंत्री आज यहां श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री मन्त्रा देवी एवं श्री केदारनाथ श्राईन बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 से 19 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कपाल मोचन मेले की सभी तैयारियां व श्रद्वालुओं की सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं । इस मेले में लगभग 8 लाख श्रद्वालुओं के शामिल होने का अनुमान है जिसमें पंजाब, हरियाणा व हिमाचल से श्रद्वालु पहुंचेगे।

उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को 18 व 19 नवम्बर रात्रि के समय श्रद्वालुओं की संख्या अधिक मात्रा में होगी। इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएं । श्रद्वालुओं को मेले में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन के पोर्टल www.yamunanagar.nic.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इस लिंक का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए ताकि अधिक से अधिक श्रद्वालु मेले में भाग ले सकें ।

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि मेले में कंटोल रूम स्थापित किया गया है तथा कोविड-19 की परिस्थितियों के मध्येनजर श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए मेला परिसर में हेल्थ चैकअप कांउटर बनाए जाएंगे । इसके अलावा दो मोबाईल युनिट मेला परिसर में मौजूद रहेंगी जो श्रद्वालुओं की टेस्टिंग एवं वेक्सिनेशन का कार्य भी करेंगी। अगर कोई श्रद्वालु कोविड पोजिटिव पाया जाता है तो उनके लिए 100 बेड का कंटेनमेंट केन्द्र बनाया गया है। मेले में मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रबंध किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत 19 चैक पोस्ट बनाने के साथ साथ 50 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। श्रद्वालुओं के लिए 12 पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

मेले के मुख्य आकर्षण

मुख्यमंत्री ने बताया कि मेले में झूलों की व्यवस्था रहेगी तथा प्रतिदिन सांय के समय भजन संध्या आयोजित होगी। मुख्यमंत्री ने मेला प्रशासक को निर्देश दिए कि मेले में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्त्रमों की श्रखंला में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्त्रम भी आयोजित करवाए जाएं। विशेषकर दाडी जत्था द्वारा बलिदान गाथाएं भी सुनाई जाएं । इसके अलावा सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्वालुओं की आस्था के अनुरुप कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर, सूर्यकुण्ड, आदि बद्री, मन्त्रा देवी व श्री केदारनाथ सहित सभी धार्मिक स्थलों को कार्यकारी कमेटी का गठन कर विकसित  किया जाए। इन स्थलों के सभी रास्ते बनाए जाएं , विशेषकर बिलासपुर से कपाल मोचन सड़क का सुधारीकरण करने के साथ साथ डिवाइडर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि से चल रहे विकास की कार्यो को जल्द पूरा किया जाए। श्राईन बोर्ड की आगामी बैठक 6 माह के बाद आयोजित की जाए। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी बैठक आयोजित कर श्राईन बोर्ड के कार्यो की नियमित समीक्षा की जाए।

इस अवसर पर सार्वजनिक उपक्त्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, प्रधान सचिव शहरी स्थानीय निकाय अरुण गुप्ता व निदेशक श्री डी के बेहरा, यमुनानगर के उपायुक्त व श्राईन बोर्ड के सदस्य सचिव श्री पार्थ गुप्ता तथा बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्री विपिन, सुभाष गौड़़, श्री बलदेव सिंह मौजूद रहे।

क्रमांक-2021

सुरेन्द्र बजाड/राजेश

Also See

newsonline

Recent Posts

SKA Arcadia: SKA Group’s Vision for Sustainable Development

SKA Arcadia, by the renowned SKA Group, emerges as a beacon of architectural brilliance and…

2 mins ago

Chitkara University Welcomes LG Soft India Team for Internship Drive

Chitkara University is thrilled to announce the visit of the HR and Engineering teams from…

13 mins ago

Harpic and News18’s ‘Mission Swachhta Aur Paani’ Marks 1400 Days of Promoting Nationwide Hygiene Awareness

In a shift that once seemed unthinkable, discussing toilets has become a regular part of…

1 hour ago

Bajaj Markets Simplifies Credit Health Monitoring with CIBIL Score Check

Bajaj Markets offers a valuable service that allows individuals to effortlessly review their credit health…

1 hour ago

Emoha Partners with Aditya Birla Health Insurance to Provide Holistic Eldercare Solutions

Emoha, Indias premier eldercare brand, celebrates five years of revolutionizing the eldercare space with the…

1 hour ago

Celebrating Excellence: Highlights from the BBG Talent Factory Awards Ceremony

The BBG Talent Factory Awards Ceremony, the prestigious Om Convention in Narsinghi, was a night…

3 hours ago