Haryana

स्वर्णिम व ऐतिहासिक रहा पीएम मोदी के देश में दो दशक के नेतृत्व का कार्यकाल : सुमित्रा चौहान

भाजपा महिला मोर्चा हरियाणा ने राम लला की जन्मस्थली अयोध्या पहुंचकर पूजन अर्चन करते हुए पीएम मोदी के दीर्घायु की कामना की

चंडीगढ़: भाजपा महिला मोर्चा हरियाणा की कार्यकारिणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में दो दशक का कार्यकाल पूरे होने पर उनके जन्मदिवस को स्वर्णिम नेतृत्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। महिला मोर्चा हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान के नेतृत्व में मोर्चा की पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर की पूर्व संध्या पर श्री राम लला की जन्मस्थली अयोध्या पहुंचकर पूजन अर्चन करते हुए पीएम मोदी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। महिला मोर्चा ने अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चम्पत राय से भेंट कर रामजन्मभूमि की नमन कर मां हीरा बेन को बधाई देते हुए दर्शन किए। सुमित्रा चौहान और महिला मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संतोष यादव ने कहा कि धन्य है माता हीरा बेन जिन्होंने पीएम मोदी के रूप में 21वीं सदी के महानायक को जन्म दिया। धरती के सच्चे सपूत पीएम मोदी ने देश की तकदीर को बदलने का काम किया है। यह राष्ट्र के लिए गौरव और आत्म सम्मान की बात है। सुमित्रा चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम और पीएम के रूप में 20 साल तक देश को स्वर्णिम नेतृत्व प्रदान किया है। पीएम का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। इस कार्यकाल में मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात प्रदेश और प्रधानमंत्री के रूप में पूरे देश का उन्होंने चतुर्दिक विकास कराया है। उनके कार्यकाल में देश उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर हो रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर निर्माण का सपना पूर्ण करके देश के करोड़ों हिंदुओं के आध्यात्मिक आस्था को सम्मान दिया है। इसलिए महिला मोर्चा ने पीएम मोदी जैसे महापुरुष के जन्मदिवस को आध्यात्मिक उल्लास और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी के स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की कामना करने के साथ उनके द्वारा देश के विकास के लिए किए गए योगदान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। रामलला का दर्शन करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में चौहान के साथ संतोष यादव प्रभारी महिला मोर्चा एवं उपाध्यक्ष भाजपा और महिला मोर्चा की बहनें भी शामिल रहीं।

देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ है पीएम मोदी का कार्यकाल

सुमित्रा चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दशक का कार्यकाल देश के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ है। पीएम मोदी गुजरात में लगातार तीन बार मुख्यमंत्री के बाद लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पहला कार्यकाल 7 अक्टूबर 2001 को शुरू किया था। वे 2002, 2007 और 2012 में तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान ही उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। पार्टी, राज्य से लेकर पूरे देश में उनकी लोकप्रियता का ही कमाल था कि साल 2013 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का दावेदार बना दिया।
गुजरात में उनके काम को देखते हुए उनको 2013 में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाया। 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की और पार्टी ने कांग्रेस को सत्ता से हटाकर केंद्र ने नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त किया। साल 2019 के चुनाव में भी पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की और वे दोबारा प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किए। पीएम मोदी के पहले कार्यकाल ने लोगों की जरूरतों को पूरा किया तो 2019 के बाद से पीएम मोदी 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं। अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना पीएम मोदी के कार्यकाल का स्वर्णिम इतिहास बन गया है। अब प्रभु राम के जन्म स्थान पर एक भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ एक राम मंदिर अब वास्तविकता बन गया है।  पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में किसानों को बिचौलिओं के जंजीरों से मुक्त किया है। पीएम मोदी ने जनधन योजना, मुद्रा योजना, जन सुरक्षा योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, सौभाग्य योजना, भीम-यूपीआई योजना, आयुष्मान भारत और पीएम-किसान जैसे जनकल्याण कार्यक्रम चलाए। उन्होंने कोरोना महामारी के वक्त भी गरीब कल्याण योजनाएं जारी रखीं, जिससे गरीबों को भूखा न रहना पड़े। 20वें साल के इस नए सफर में पीएम मोदी का मूल मंत्र आत्मनिर्भर भारत है और विकास सबके लिए है। और उनका यह सपना लगातार साकार हो रहा है।

Also See:

newsonline

Recent Posts

TVS Motor Records Highest Ever Revenue and Profit in FY 2023-24

Achieves over 4Mn units in sales, Revenue of Rs. 31,776 Crs and PBT of Rs.…

4 mins ago

Business – Lifestyle Magazine THEWOOMAG Launches Print Edition: 25 Unstoppable Women Achievers Felicitated

THEWOOMAG.com, a career-business-lifestyle digital magazine for women launched the first print edition on 4th May…

24 mins ago

Explore Credit Cards on Bajaj Markets for Akshaya Tritiya Gold Purchases

Explore a range of credit cards on Bajaj Markets, a digital financial marketplace, for Akshaya…

24 mins ago

British Safety Council Introduces Critical Risks Safety Audit for High-Risk Workplaces

British Safety Council, one of the world's most trusted leaders in health, safety, and environmental…

29 mins ago

Understanding the Difference: Multi-Asset Allocation Funds Vs Balanced Advantage Funds

Investing in mutual funds has become increasingly popular due to their potential to generate wealth…

4 hours ago

Springer Nature and Department of Atomic Energy, India sign Landmark Transformative Agreement to Drive Forward Open Research

Springer Nature has agreed a landmark transformative agreement (TA) with the Department of Atomic Energy…

5 hours ago