अमृतसर के बटाला रोड पर एक व्यक्ति की करंट लगने से हुई मौत
अमृतसर के बटाला रोड स्थित एक फैक्ट्री में लेबर का काम करने वाला एक इंदरजीत नाम का व्यक्ति जिसकी आज सुबह करंट लगने से मौत हो गई वहां काम करने वाले एक लेबर कर्मचारी ने बताया कि जब वह सुबह आया तो उसे पता चला की इंदरजीत सिंह ऊपर गिरा पड़ा है जब वह उसे पकड़ने लगा तो उसे भी करंट लगा तब उसे पता चला कि उसने एक करंट वाली तार को पकड़ा हुआ है और तब उसके द्वारा लकड़ी से मार कर तार को छुड़वाया उसके द्वारा बताया गया कि उसकी सांस चल रही थी और उनके द्वारा इंदरजीत को हरगुन हॉस्पिटल लेजाया गया पर डॉक्टरों द्वारा जवाब दे दिया गया कि अब इसकी मृत्यु हो चुक्की है मोके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह इंदरजीत सिंह है जो हरदोवाल फतेहगढ़ चूड़ियां रोड का रहने वाला है जो इस फैक्ट्री में मिस्त्री का काम करता था और मोटर चलाने गए इंदरजीत ने करंट वाली तार पकड़ ली जिस से इसकी मौत हो गई पर देखने वाली बात थी कि घर के बाहर तारो के गुच्छे लटके हुए थे और मोके पर पहुंचे एस एच ओ हरसिंमरप्रीत कौर द्वारा कहा गया कि फिलहाल इंवेस्टिकेशन की जा रही है जो भी बनती कार्यवाही होगी वो की जाएगी