8 कोरोना पॉजिटिव केस होने के कारण तरनतारन हुवा ग्रीन जोन से बाहर।
तरनतारन (Tarn Taran) जिले के लिए एक बहुत ही दुखदाई खबर सामने आई है पिछले सवा महीने से तरनतारन जिले में एक भी करोना पॉजिटिव केस ना होने की वजह से तरनतारन जिला ग्रीन जोन में था। पर अब तरनतारन में स्थिति बिगड़ चुकी है क्योंकि जो पंजाब के अलग-अलग जिलों में रहने वाले लोग पंजाब से बाहरी राज्यों मैं यात्रा पर गए थे। वह लॉक डाउन की वजह से बाहरी राज्यों में फंसे हुए थे जिनको पंजाब सरकार के आदेशों मुताबिक पंजाब वापस लाया जा रहा है जिनमें से तरनतारन जिले में रहने वाले 8 श्रद्धालुओं की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है इस बारे तरनतारन के डीसी प्रदीप कुमार सभरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के तख्त श्री हजूर साहिब में यात्रा पर गए हुए लोग लाक डाउन की वजह से वहां पर फंसे हुए थे जिनको वापस लाया जा रहा है और जो श्रद्धालु तरनतारन वापस आए हैं।
Also See: Ministry of Home Affairs Allows Inter-State Travel with Conditions
उनकी जांच करने के बाद पता चला है कि तरनतारन के रहने वाले 8 मरीजों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आ चुकी है जिन्हें तरनतारन के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है डीसी ने कहा कि 167 श्रद्धालुओं तरनतारन के एक निजी कॉलेज में रखा गया है जिनकी रिपोर्ट जांच के लिए भेज दी गई है डीसी ने कहा कि अब तक तरनतारन में करीब 8 करुणा पॉजिटिव केस हो चुके हैं।
Also See:
- Punjab CM announces Curfew Extension for 2 More Weeks
- White House Unfollows PM Narendra Modi On Twitter, 3 Weeks After Following Him