गुरदासपुर के गांव मसराला में एक दलित को बंधक बना कर की पिटाई और विडियो की वायरल
गुरदासपुर के हल्का दीनानगर में पड़ते गांव मसराला की एक विडियो शोसिल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही है जिसमे जोगिंदर सिंह नाम के एक दलित वेयक्ति को रस्सों से बाधा हुया है इसमें जोगिंदर सिंह के आरोप है के गांव के ही रहने वाले कुछ लोग उसे उठा कर अपने घर ले गए जहाँ उसको बंधक बना कर उसकी बुरी तरह से पिटाई की और उसकी पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी काफ़ी समय के बाद जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने आकर उसे छुड़वाया मामला पुरानी रंजिस का बताया जा रहा है वही पुलिस अब मामले की जांच करने की बात कह रही है
गुरदासपुर जिले गांव मसराला के रहने वाले जोगिंदर पल का कहना है के वो अपने गांव के सरपंच के घर से रात को अपने घर जा रहा था तो उसके गांव की रहने वाली महिला राकेश कुमारी और उसके पति वीजे कुमार और उसके बेटो सहित 4 लोगो ने उसे गली से उठा कर अपने घर ले गए और उसकी बुरी तरह से उसकी पिटाई की और उसकी विडियो भी बनाई जो की उन्होंने ने वाईरल कर दी जब इस सारे मामले को पुलिस के घ्यान में लाया गया तो उनके घर से उसको पोलस छुडवा कर लाई लेकिन 24 घेटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अबी तक मामला दर्ज नही किया वही गांव के सरपंच का भी कहना है के जगिन्द पाल मेरे घर से गया था अब गांव के कुछ लोग इसे उठा कर अपने घर ले गए और इसकी बुरी तरह से पिटाई की इस दोनों परिवारों का आपस मे पहले से कोई केस कोर्ट में चल रहा है जिसको वपिस लेने के लिये उन्होंने ने इस घटना को एंजाम दिया गांव के सरपंच का भी कहना है के दोसी के खिलाफ करवाई की जावे
वही दूसरी और इस के बारे में जब SP गुरदासपुर हरविंदर सिंह से बात की तो उनका कहना था के सारा मामला उनके धियान में आ गया है और वो जी करवाये बनती है वो जल्द की जावेगी