टोहाना में सरपंच एसोसिएशन की आक्रोश रैली पर पंचायत मंन्त्री देबेन्द्र बबली का बयान
टोहाना में सरपंच एसोसिएशन की आक्रोश रैली पर पंचायत मंन्त्री देबेन्द्र बबली का बयान
बबली ने कहा जब ई-टेंडरिंग का जब कुछ लोग विरोध कर रहे थे उस दौरान भी उन्होंने कहा था
विपक्षी दलों से जुड़े लोग कर रहे थे विरोध
कल होने वाले प्रदर्शन से सामने आ चुका है , सरपंच एसोसिएशन नही कांग्रेस एसोसिएशन है
मैन कहा था कि भ्रमित लोग है जिनको इस्तेमाल किया जा रहा है
देबेन्द्र बबली ने कहा कि ई टेंडरिंग से पूरी तरह काम हो रहे है
प्रोग्रेस रिपोर्ट लेने का काम शुरू कर दिया है
विकास कार्यो में लग रहे पैसे की लेंगे प्रोग्रेस रिपोर्ट
गांवों में विकास करने और शहरीकरण की तरफ बढ़ाने के सवाल पर बबली ने कहा
गांवों में फिरनकी , सड़कों , गलियों , नालियों , पुरानी बिल्डिंग करना , ओपन जिम समेत अन्य काम किए जा रहे है
इससे गांव में विकास हो रहा है और शहरीकरण की तरफ आगे बढ़ रहे हैं