ट्रकों की आवाजाही के लिए बंद किया गया श्रीनगर मार्ग |
Srinagar road closed for movement of trucks - News Online
सांबा मानसर मार्ग पर रुके सैकड़ों ट्रक जाम की स्थिति बनी, बारिश से स्थिति ख़राब |
सांबा, ( निश्चन्त सिंह): जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में बीती रात से हुई ज़ोरदार बारिश के बाद कश्मीर जाने के लिए राजमार्ग पर बड़ी गाड़ियों की आवाजाही को बंद कर दे गया। वहीं जिला सांबा के सांबा -मानसर कश्मीर बाईपास मार्ग पर ट्रकों की बड़ी-बड़ी लाइनें लग गई आलम यह रहा कि इन ट्रकों की लाइन के चलते वहां पर के घंटे के लिए जाम भी लग गया।
आलम यह रहा कि इस ट्रकों की लाइन को कोई बीती रात से ही यहां पर रोक दिया गया था और उसके लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई वहीं बताया जा रहा है कि पर रविवार को भी इस जगह पर ट्रकों को रोका जाएगा और अगर मौसम साफ रहा तो सोमवार को ही इन ट्रकों को छोड़ा जाएग। वही सड़क किनारे भी किचड़ का आलम बन गया।