मशहूर हास्य कलाकार गुरप्रीत घुग्गी ने दिल्ली में आप पार्टी की जीत पर बधाई दी |
Famous comedian Gurpreet Ghuggi congratulated the AAP party victory in Delhi.
चंडीगढ़ : आप पार्टी पंजाब के कन्वीनर और उम्मीदवार रहे पंजाब के मशहूर हास्य कलाकार गुरप्रीत घुग्गी ने दिल्ली में आप पार्टी की जीत पर बधाई दी और किये काम पर कहा कि बहुत कम संसाधन दिल्ली सर्क्सर के पास है उसमें केजरीवाल ने अच्छा काम किया।
पंजाब को लेकर गुरप्रीत घुग्गीने कहा कि जब दिल्ली में अच्छा काम एयर फैसले केजरीवाल लेते हैं लेकिन पड़ोसी राज्यों में उम्मीदवारों की जमानत जब्त तक हो जाती है इसकी तरफ भी उन्हें ध्यान देना चाहिए कियूंकि पंजाब में आप पार्टी मुश्किल से 20 उम्मीदवारों को जिताने में कामयाब हो सकी जबकि दावा 100 सीट का करती थी।