Samba Mein Aatmasamarpan Kar Chuke Aantakee Ko Pakada
साम्बा में आत्मसमर्पण कर चुके आंतकी को पकड़ा | Terrorist Surrendered in Samba
कश्मीर के ईदगाह का रहने वाला है परवेज़
साम्बा:- साम्बा पुलिस को एक कामयाबी उस समय हाथ जब उन्होंने एक आत्मसमर्पण आंतकी को साम्बा के दूरदराज़ के पहाड़ी इलाके से पकड़ा, परवेज़ अहमद (53) पुत्र गुलाम रसूल निवासी ईदगाह डाउन टाउन कश्मीर का रहने वाला जोकि 1990 में अल इंकलाब का खूंखार आंतकी था और उसने कई लोगों को मौत के घाट उतारा है और फिर उसने 1998 में सुरक्षा बलों के आगे आत्मसमर्पण किया था जिसके बाद SURRENDER POLICY के तहत उसे सरकारी नौकरी भी मिली है पिछले काफी दिनों से परवेज़ नौकरी से गैर हाज़िर चल रहा है और यह साम्बा में किस मकसद से आया इसपर पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया पूछताश कर रही है ! वहीँ जम्मू कश्मीर पुलिस के एसएसपी शक्ति पाठक ने बताया कि हमे पुख्ता सुचना मिली थी कि परवेज़ नाम का आत्मसमर्पित आंतकी अपनी नौकरी से गैर हाज़िर चल रहा है और वह साम्बा में घूम रहा है जिससे हमे संदेह हुआ कि इसका किसी आंतकी संघठन के साथ दोबारा से संपर्क तो नहीं है इन सभी चीज़ो की हम बारीकी से जांच कर रहे है !